Balaghat News : मुजीफुर रहमान महाराष्ट्र के भंडारा से अपनी निजी कार क्रमाक एमपी 50 सीए 0738 स्विफ्ट डिजायर से बालाघाट आ रहा थे।
Publish Date: Tue, 12 Sep 2023 01:23 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Sep 2023 01:23 PM (IST)
HighLights
- डोंगरिया के पास पहुंचते ही उन्हाेंने चलती कार में इंजन से धुआं निकलता देखा।
- धुआं निकलता देखा। उन्हाेंने तुरंत कार रोक दी और बाहर निकल गए।
- लपटों से घिरी कार पूरी तरह जल गई। इससे मालिका को भारी नुकसान हुआ है।
Balaghat News : बालाघाट, वारासिवनी नईदुनिया प्रतिनिधि। सोमवार रात करीब दस बजे वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरिया के पास एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग के लपटों से घिरी कार पूरी तरह जल गई। इससे कार मालिका को भारी नुकसान हुआ है।
मुजीफुर रहमान महाराष्ट्र के भंडारा से बालाघाट आ रहा थे
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि मुजीफुर रहमान महाराष्ट्र के भंडारा से अपनी निजी कार क्रमाक एमपी 50 सीए 0738 स्विफ्ट डिजायर से बालाघाट आ रहा थे। डोंगरिया के पास पहुंचते ही उन्हाेंने चलती कार में इंजन से धुआं निकलता देखा। उन्हाेंने तुरंत कार रोक दी और बाहर निकल गए।
धुआं निकलता देख तुरंत कार रोक दी और बाहर निकल गए
देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई और कार धू-धूकर जलने लगी। मौके पर स्थानीय लोगों ने दमकल को इसकी सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, हालांकि जब तक कार पूरी जलकर राख हो चुकी थी। कार में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।