02
बांके बिहारी मंदिर से थोड़ी ही दूर श्री जी रसोई है, जिसे चना पूआ आश्रम कहा जाता है. इस जगह पर आपको सुबह की चाय से लेकर रात का डिनर बिलकुल फ्री में मिल जायेगा. यहां सुबह 7 बजे सबसे पहले आपको चाय और नाश्ता मिलेगा. सुबह 9 बजे पूड़ी-सब्जी, दोपहर 3 बजे चाय-पकौड़ी और शाम 5 बजे से आपको पूड़ी, सब्जी, दाल और चावल के साथ रात खाना भी मिल जायेगा. इस जगह आपको कोई भी पैसा नहीं देना है.