IND vs SL: Rohit Sharma बन गए 10 हजारी, वनडे क्रिकेट में तोड़ डाला भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों का महारिकॉर्ड – Ind vs Sl Rohit Sharma Completed 10000 runs in odi breaks ms dhoni sachin Tendulkar record india vs srilanka asia cup


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma 10000 ODI Runs Second Fastest ever in history to reach 10000 odi runs: एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की नजरें श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल का टिकट हासिल करने पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 22 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ अपने 50वें मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक स्पेशल क्लब में एंट्री भी मार ली हैं।

Ind VS SL: Rohit Sharma ने तोड़ा MS Dhoni और Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 22 रन बनाते ही पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड चकनाचूर किया। बता दें कि एमएस धोनी ने 320 मैचों की 273 पारियों में वनडे में 10 हजार रन पूरे किए थे। जबकि रोहित शर्मा ने 248 मैचों की 241 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 10000 रन 259 पारियों में बनाए थे।

लिस्ट में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है, जिन्होंने 266 मैचों की 259 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने 205 पारियों में ये आंकड़े को छू लिया था।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: Shreyas Iyer की फिटनेस पर बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट, टीम में वापसी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

टीम इंडिया का 10 हजार क्लब (वनडे)

सचिन तेंदुलकर- 18426

विराट कोहली- 13023

सौरव गांगुली- 11221

राहुल द्रविड़- 10768

एमएस धोनी- 10599

रोहित शर्मा- 10001*

बता दें कि वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले क्लब में रोहित शर्मा ने एंट्री मार ली है। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं, जिनके नाम 18426 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली है, जिन्होंने 13023 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिनके नाम कुल 11221 रन दर्ज हैं। धोनी चौथे नंबर पर 10599 के साथ हैं।

सबसे तेज 10000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)

205  – विराट कोहली 

241 – रोहित शर्मा

259 – सचिन तेंदुलकर

263 – सौरव गांगुली

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए CM Yogi Adityanath, टीम इंडिया को दी बधाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *