फिरोजाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फ़िरोज़ाबाद नेशनल हाईवे बालाजी मंदिर के निकट बाइक एवं ऑटो की भीषण भिड़ंत में बाइक सवार सहित ऑटो में सवार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बाइक सवार सहित 2 को घोषित कर दिया।
एक ऑटो सवारियों को लेकर फिरोजाबाद से सिरसागंज जा रहा था। ऑटो नेशनल हाईवे पर बालाजी के निकट पहुंचा था कि तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे बाइक सवार से टकरा गया। हादसे के बाद ऑटो बाइक सवार के ऊपर ही पलट गया। हादसा होते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा।
जहां डॉक्टर ने परीक्षण बाद बाइक सवार युवक अमित (36) पुत्र श्याम सिंह निवासी शेरपुर थाना नसीरपुर एवं ऑटो सवार वृद्ध थाना जसराना को मृत घोषित कर दिया। ऑटो में सवार रिहाना पत्नी नूर शाह निवासी मिया बाजार सिरसागंज घायल हो गई।
हादसे में 3 लोग घायल
इनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर ने बताया बालाजी के पास ऑटो और बाइक की भिड़ंत हुई है। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई है। 3 लोग घायल हैं उनका इलाज चल रहा है।
हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।