Year Ender 2023: इस साल चर्चा में रहे स्ट्रीट फूड वाले ये वायरल वीडियो, जिनको देख घूम गया लोगों का माथा


Year Ender 2023: इस साल चर्चा में रहे स्ट्रीट फूड वाले ये वायरल वीडियो, जिनको देख घूम गया लोगों का माथा

इस साल चर्चा में रहे ये अजीबोगरीब स्ट्रीट फूड

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी जीभ खाने का नाम सुनते ही लपलपाने लगती है. उन्हें जो मिल जाए, बस खा लेते हैं. यहां तक कि मनपसंद चीजें खाने के लिए वो कहीं भी चले जाते हैं. कुछ तो ऐसे भी मामले सामने आए थे कि लोग अपनी फेवरेट चीजें खाने के लिए फ्लाइट से दूसरे देश तक चले गए थे. वैसे आजकल स्ट्रीट फूड काफी चर्चा में रहते हैं और खासकर भारत में. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्ट्रीट फूड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही अजीबोगरीब हैं और इस साल काफी चर्चा में रहे हैं. इन अजीबोगरीब स्ट्रीट फूड्स को देख कर ही लोगों का माथा घूम गया था.

मैगी पराठा

आपने पराठे तो बहुत खाए होंगे और मैगी भी, लेकिन क्या आपने कभी मैगी वाला पराठा खाया है? आमतौर पर मार्केट में आलू और प्याज पराठा, मटर पराठा, गोभी पराठा और पनीर पराठा मिलते हैं, जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन इस साल जून महीने में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला मैगी भरकर पराठा बनाते नजर आई थी. अब ऐसा अजीबोगरीब पराठा देख कर लोगों को दिमाग भन्ना गया था. लोगों ने इस अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट को लेकर महिला को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें: इस साल चर्चा में रहे देश के ये नेता, जिन्हें लोगों ने खूब किया ट्रोल

गुटखा आइसक्रीम

आइसक्रीम खाना भला किसे पसंद नहीं. बच्चों से लेकर बड़ों तक को आइसक्रीम अच्छी लगती है. वैसे आजकल आइसक्रीम में भी कई तरह के फ्लेवर आने लगे हैं. इतना ही नहीं, अब तो आइसक्रीम के साथ भी लोग एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं. इसी साल जुलाई महीने में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स गुटखा डालकर तवे पर आइसक्रीम बनाते नजर आया था. ये नजारा देख कर तो लोगों का पारा ही चढ़ गया था. वीडियो देख कर किसी ने कमेंट किया था कि ‘अब दुनिया का अंत नजदीक है’, तो किसी ने कहा था कि ‘इसे तो देख कर ही उल्टी आ जाएगी, खाना तो दूर की बात है’.

केला पानीपुरी

गोलगप्पे को आपने खाए ही होंगे. इसे पानीपुरी और फुचका जैसे कई नामों से जाना जाता है. यह भारत का एक फेमस स्ट्रीट फूड है, जो गली-गली में मिल जाता है. आमतौर पर तो गोलगप्पे वाले आलू या मटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बीते जून में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक गोलगप्पे वाले पके हुए केले का इस्तेमाल करते नजर आया था. शख्स ने केले को ऐसे मैश किया था जैसे आलू को मैश किया जाता है और फिर उसे गोलगप्पे में भरकर ग्राहकों को सर्व किया जाता है. ये अजीबोगरीब स्ट्रीट फूड देखकर ही लोगों का दिमाग खराब हो गया था.

मैंगो ऑमलेट

ऑमलेट तो आपने बहुत खाए होंगे, पर शायद ही कभी मैंगो ऑमलेट खाया हो. एक स्ट्रीट फूड वेंडर ने ये अजीबोगरीब रेसिपी बनाकर सबको चौंका दिया था. उसने पहले तो कच्चे और उबले हुए अंडों को मिलाकर ऑमलेट बना लिया था और फिर उसमें आम का रस मिला दिया था. ऐसी अजीबोगरीब रेसिपी वाले मैंगो ऑमलेट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसे देख कर लोग खूब भड़के भी थे. इस साल ये अजीबोगरीब स्ट्रीट फूड भी काफी चर्चा में रहा था.

ये भी पढ़ें: पांच लोग जिन्हें इस साल सोशल मीडिया ने बनाया स्टार, इंटरनेट पर खूब देखी गई उनकी वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *