
नयागांव से शादी समारोह के बाद बनूड़ लौटते समय हुआ हादसा, ऑटो में सवार थे सभी, ट्रक चालक पर मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
मोहाली। एयरपोर्ट रोड स्थित बाकरपुर लाइट पॉइंट से आगे गांव झुंग्गियां के पास एक ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान ऑटो में पांच लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन जख्मी हो गए।
हादसे में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी निवासी गांव सियाऊ, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू निवासी गांव बुट्टा सिंह बनूड़ जिला पटियाला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दविंदर सिंह उर्फ छोटा टिक्का, अर्शदीप सिंह, परविंदर सिंह तीनों निवासी गांव बुट्टा सिंह बनूड़ जिला पटियाला घायल हो गए। तीनों को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां दविंदर सिंह की गंभीर हालत के चलते उसे जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया। अर्शदीप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और परविंदर सिंह का डेराबस्सी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच अधिकारी प्रेम ने बताया कि ट्रक चालक फरार है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि पांचों लोग शादी समारोह में वैलेट पार्किंग का काम करते हैं। शनिवार रात को वह नयागांव में शादी समारोह में गए थे। सुबह ऑटो में काम से बनूड़ लौट रहे थे। ऑटो दविंदर सिंह का था, उसे चला भी वही रहा था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एयरपोर्ट चौक पर बाकरपुर लाइट प्वाइंट से आगे गांव झुंग्गियां के पास उनके ऑटो को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। ऑटो बीच सड़क कई पलटियां खाता हुआ उलट गया। मौके पर गुरप्रीत सिंह और जसप्रीत सिंह की मौत हो गई और बाकी तीनों को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए डेराबस्सी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।