रोहतक. गरीब और जरूरतमंद लोगों को अक्सर आपने राशन बांटने की तस्वीरें देखी होंगी और काफी लोग इस नेक मुहिम में काम भी कर रहे हैं ताकि कोई भी भूखा पेट ना रहे. रोहतक की रहने वाली देविना बधवार भी इस नेक मुहिम का हिस्सा है, लेकिन उनकी राह कुछ अलग है. वे छोटे बच्चों को सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि खुशियां बांटती हैं. बच्चे जो भी खाना चाहें, देविना अपने किचन से वह बना कर लाती है और उनको खिलाती है.
देविना यह काम वह सिर्फ कभी-कभार नहीं, बल्कि हर सप्ताह 2 से 3 बार इन बच्चों के बीच में आती है और उनको मनपसंद खाना खिलाती है. देविना का कहना है कि छोटे बच्चों की बहुत बड़ी-बड़ी इच्छाएं होती हैं, वह सपने देखते हैं कि वह भी रेस्टोरेंट जैसा खाना खाएं, लेकिन उनके मां-बाप इतने सक्षम नहीं है कि उन्हें महंगा फास्ट फूड खिला सकें. खाना खिलाने के बाद वे बच्चों से पूछती हैं कि उनको अगली बार क्या खाना है? वे कभी बर्गर, कभी पाव भाजी, कभी नूडल्स तो कभी चाऊमीन की मांग करते हैं. इसके अलावा उन्हें जो भी पसंद है वह उनकी पसंद का पूरा ख्याल रखती है. देविना उनके लिए खुद अपने हाथों से अपनी किचन में बनाती है. वह खुद भी वह खाना खाती है और इनको भी खिलाती है.
बच्चों को खुश देकर मिलता है सुकून
देविना कहती है कि उन्हें बहुत खुशी होती है, जब ये बच्चे खुश होते हैं और अपनी इच्छाओं और सपनों को पूरा होते हुए देखते हैं, क्योंकि इनका मन होता है कि वह भी अच्छी-अच्छी चीजें खाएं, इसलिए वह खुद उनके लिए बना कर लाती है और जब भी ये खुश होते हैं तो मुझे भी इससे बहुत खुशी मिलती है. देविना रोहतक में कई जगह पर झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को सप्ताह में दो से तीन बार फास्ट फूड या उनकी पसंद का खाना बनाकर खिलाने जाती है. उनके पिता ने यह मुहिम शुरू की, अब वह इस दुनिया में नहीं है. पिछले 5 साल से लगातार वह इन छोटे बच्चों के चेहरों पर खुशियां लाने का काम कर रही है.
.
Tags: Haryana news, Rohtak News
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 19:05 IST