आशुतोष तिवारी /रीवा: यदि आप भी खाने पीने के शौकीन है तो मध्यप्रदेश के रीवा शहर के इस खूबसूरत वेंकट भवन के इलाके में आइए. यहां के चाट चौपाटी में वेंकट भवन के नजारा के साथ आपको फास्ट फूड का मजा दोगुना आएगा.यहां ऐसे कई स्टॉल है जो फास्ट फूड के 90 से ज्यादा वैरायटी महज 99 रुपए में दे रहे है. अपने फेवरेट फास्टफूड का लुफ्त उठाने के लिए शहर के युवाओं की यहां भीड़ लगती है. इनमें से एक स्टॉल यहां ”Yummo सब आओ और सब खाओ” नाम से है. पीली कोठी वेंकट भवन के सामने स्थित इस स्टॉल में सबसे ज्यादा कुल्हड़ पिज्जा पसंद किया जाता है. यहां महज 60 रुपए में कुल्हड़ पिज्जा मिलता है.
इस स्टॉल के संचालक निहाल पांडे बताते हैं कि खान पान के मामले में हमारा रीवा किसी से कम नहीं है. रीवा के स्ट्रीट फूड और चाय के साथ साथ बघेली कुजीन को दुनिया भर में लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. लेकिन अपने रीवा में एक अच्छे रेट में शानदार कुल्हड़ पिज्जा की कमी थी. हमने इस कमी को दूर करने कि कोशिश की है. हमे इस बात की खुशी है कि लोग यहां के कुल्हड़ पिज्जा को खूब पसंद कर रहे है. और एक आसान दर में हम लोगों को एक अनोखा स्वाद दे रहे है.
90 से ज्यादा वैरायटी 99 के अंदर
स्टॉल के संचालक निहाल पांडे बताते हैं कि हमारे पास फास्ट फूड के 90 से भी ज्यादा प्रकार के वैरायटी हैं. आप चाहे कोई भी डिश ले सभी 99 रुपए के अंदर है. हमारी कोशिश रीवा के लोगों को हेल्दी फूड खिलाने की भी है. कुल्हड़ पिज़्ज़ा लोगों को खिलाना हमें इसलिए भी अच्छा लगता है क्योंकि कुल्हड़ का टेस्ट लाजवाब होता है. कागज और पॉलिथीन की पैकिंग में पिज़्ज़ा खाने से बेहतर है की गरमा गरम कुल्हड़ में पिज्जा खाया जाए. कुल्हड़ पिज़्ज़ा में हमारे पास चार वैरायटी है जिसमें वेज कुल्हड़ पिज़्ज़ा, पनीर कुल्हड़ पिज्जा, चीज कॉर्न कुल्हड़ पिज़्ज़ा और हमारे यहां का स्पेशल यूमो स्पेशल कुल्हड़ पिज़्ज़ा है.
राजमा चावल और छोले चावल बने लोगों की पसंद
निहाल पांडे ने बताया कि अगर फास्ट फूड में नूडल्स, सैंडविच, बर्गर जैसे हाई प्रोसेस्ड फूड के अलावा भी यदि कोई घर के खाने जैसा टेस्ट चाहता है तो उसके लिए हमारे यहां राजमा चावल, छोले चावल,पनीर चावल और वेज बिरयानी है. इन सभी डिश को यहां के लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. राजमा और छोले में एक बेहतरीन पोषण तत्वों से भरपूर डाइट लोगों को मिल जाती है. राजमा घुलनशील फाइबर से भरपूर है, इसलिए ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है. छोले और पनीर भी प्रोटीन के लिए बेहतरीन विकल्प है.
ठंड में सूप, बारिश में चाय और गर्मी में जूस में डिस्काउंट
स्टॉल के संचालक निहाल पांडे ने बताया कि हम लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हैं. हमारा प्रयास लाजवाब स्वाद देने का तो रहता ही है लेकिन इसके अलावा लोगों का मूड कैसे बदला जा सके और उनका पेट भी हल्का रहे इसका भी हम ख्याल रखते हैं. यही वजह है कि ठंड के दिनों में हम मिक्स वेज और हॉट एंड सौर सूप चलाते हैं. और ठंड के दिनों में सूप, बारिश में चाय और गर्मी के दिनों जूस में 20 परसेंट तक डिस्काउंट देते हैं. या फिर आप कोई भी डिश लीजिए इनमे ये आयटम फ्री रहते है.आप सभी जानते हैं कि सूप लेने से शरीर को कई फायदे होते हैं.
.
Tags: Food, Food 18, Local18, Pizza, Street Food
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 13:14 IST