Kannauj News: एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे वाहन में कार टकराई


संवाद न्यूज एजेंसी, कन्नौज

Updated Wed, 13 Sep 2023 12:22 AM IST

सौरिख। जनपद कुशी नगर के थाना तमकू राज अंतर्गत सरेहा वजूद गांव निवासी राजकुमार शर्मा बोलेरो लेकर मथुरा से कुशीनगर जा रहा था। कार में उसके साथ सुमित वर्मा (35) निवासी ग्राम भाग पट्टी खुर्द थाना कटिहार जिला गोपालगंज, अरुण सिंह निवासी सरेहा वजूद थाना तमकुह राज जिला कुशीनगर व संदीप वर्मा निवासी गिटारपुर थाना तमकु राज जिला कुशीनगर भी थे। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के सामने शाम पांच बजे राजकुमार को नींद आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में सुमित वर्मा घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी एंबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कालेज भेज दिया। बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर टोल प्लाजा पर खड़ी करवा दिया। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *