Food for winter: सर्दियों में अपने शरीर को गर्म रखने के लिए आपको पूरी डाइट बदलने की जरूरत नहीं बस आप रात के दूध के साथ इस खास चीज का सेवन कर सकते हैं, जो बॉडी को गर्म रखने के साथ-साथ अन्य कई फायदे भी देगा।
Food to keep body warm in winter: मौसम के अनुसार ही खाने-पीने की चीजों का सेवन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ फूड्स समय के अनुसार हमारे शरीर को तापमान देते हैं, जिससे हमें बीमारियों से बचे रहने में मदद मिलती है। जिस प्रकार गर्मियों में हमारे शरीर को ठंडा रहने वाले फूड्स खाने की सलाह दी जाती है। उसी प्रकार सर्दियों के दिनों में ऐसे फूड्स का सेवन करना बहुत जरूरी है, जो हमारे शरीर को गर्म रखने का काम रखते हैं। खासतौर पर सर्दियों में अपनी डाइट में खास बदलाव करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सर्दियों अपने साथ कुछ बीमारियां भी लेकर आती है और उससे बचने के लिए सही डाइट का होना जरूरी है। इस लेख में हम आपको अपनी डाइट में एक छोटे से बदलाव के बारे में बताने वाले हैं, जो कड़कती ठंड में भी आपकी बॉडी को गर्म रखने में मदद कर सकता है। अगर आप भी रात को दूध पीते हैं, तो यह नुस्खा खास आपके लिए ही हो सकता है। चलिए जानते है सर्दियों में बॉडी को गर्म रखने वाला यह खास फूड।
दूध में उबालकर खाएं ये खास चीज
अगर आपको भी सर्दियों की रात को सोने से पहले गर्मा गर्म दूध पीने की आदत है तो हम आपको दूध में सूखे खजूर उबालकर उनका सेवन करने की सलाह देते हैं। सर्दियों में सूखे खजूर को गर्म दूध में उबालकर उन्हें खाने से शरीर गर्म रहता है। अगर आप भी अक्सर ठंड के दिनों में बीमार पड़ जाते हैं, तो डाइट में ये छोटा सा बदलाव आपको बीमार पड़ने से बचा सकता है।
बहुत आसान है इसका सेवन करना
सूखे खजूर को छुआरा भी कहा जाता है, जिसका सेवन करना काफी आसान तरीका है। रात को अपने लिए दूध उबालते समय उसमें दो से तीन सूखे खजूर डाल लें और उन्हें दूध के साथ ही उबलने दें। उबलने के बाद दूध मे थोड़ा सा गुड़ डाल लें और अच्छे से मिक्स करें। अब पीने से पहले दूध को छानकर छुआरे निकाल लें और दूध पीने से पहले ही उनका सेवन करें।
Also Read
More News
छुआरा खाने के अन्य फायदे
सिर्फ शरीर को गर्मी देने के लिए ही नहीं बल्कि छुआरे का सेवन अन्य कई फायदे प्रदान कर सकता है। सूखे खजूर में खूब मात्रा में फाइबर व पाचन क्रिया तेज करने वाले गुण पाए जाते हैं, जो कब्ज व पेट से जुड़ी कई बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं। अच्छा फाइबर होने की वजह से यह हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है और सूखे खजूर लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स की श्रेणी में आते हैं, इसलिए डायबिटीज के मरीज भी इनका सेवन कर सकते हैं।
किन बीमारियों में रखें ध्यान
वैसे तो हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज व अन्य क्रोनिक बीमारी के रोगियों के लिए सूखे खजूर को अच्छा बताया गया है, लेकिन फिर भी इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करना चाहिए। खासतौर पर अगर आप रोजाना इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में सलाह जरूर लें।