‘द आर्चीज’ के बाद इन स्टारकिड्स की झोली में क्या? अब इन फिल्माें में आएंगे नजर
मनोरंजन
02:55 pm
जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ कुछ दिनों से चर्चा में है। मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के लगभग हर बड़े सितारे नजर आए।
इसकी वजह है फिल्म से 3 बड़े बॉलीवुड परिवारों के बच्चों का डेब्यू होना।
‘द आर्चीज’ से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर ने फिल्मों में डेब्यू किया है। आइए, नजर डालते हैं डेब्यू के बाद इन स्टारकिड्स की झोली में आगे क्या है।
सुजॉय घोष की फिल्म में नजर आएंगी सुहाना
शाहरुख की बेटी होने की वजह से सुहाना के करियर पर शुरू से ही हर किसी की नजर है। कोई स्टारकिड होने के कारण उन्हें ट्रोल करता है, तो कोई उनकी प्रतिभा पर सवाल उठाता है।
इससे इतर फिल्म जगत में वह अपने पैर आगे बढ़ाती नजर आ रही हैं। ‘द आर्चीज’ रिलीज होने से पहले ही उन्हें सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म मिल गई है।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख भी नजर आएंगे।
‘इक्कीस’ में अगस्त्य ने ली वरुण धवन की जगह
‘द आर्चीज’ से अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा ने भी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की है। उन्होंने भी अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वह श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म वरुण धवन के साथ बन रही थी, लेकिन फिल्म में देरी होती गई और यह ठंडे बस्ते में चली गई।
‘इक्कीस’ की कहानी सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है।
जुनैद खान के साथ नजर आएंगी खुशी
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अपने सफर को ‘द आर्चीज’ से आगे बढ़ा चुकी हैं।
वह तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान नजर आएंगे।
खुशी और जुनैद पहले से दोस्त हैं। इस फिल्म में वे एक रोमांटिक जोड़े की भूमिका में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।
‘लव टुडे’ तमिल सिनेमा की चर्चित और सफल फिल्मों में शुमार है।
इन सितारों ने भी बटोरीं सुर्खियां
इन स्टारकिड्स के अलावा ‘द आर्चीज’ में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और अदिती सेगल भी नजर आए हैं।
वेदांग आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगे।
मिहिर हाल ही में फिल्म ‘फर्रे’ में मुख्य भूमिका में दिखे थे। वह ‘सुपर-30’, ‘धाकड़’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वह इब्राहम अली खान की फिल्म ‘सरजमीं’ का हिस्सा हैं।
अदिति संगीत में रुचि रखती हैं। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ फिल्म का गाना ‘सुनो’ के बोल लिखे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
‘द आर्चीज’ ने 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे दिया है। इसकी कहानी अमेरिकी कॉमिक्स ‘द आर्चीज’ से प्रेरित है, जिसका जोया अख्तर ने अपने अंदाज फिल्म रुपांतरण किया है। फिल्म आपको 60 के दशक में ले जाती है।