नाश्ते में खाएं समोसा- पोहा, यहां परोसा जाता है ये अनोखा स्वाद, जानें क्या है इसमें खास


प्रिंस भरभूँजा/छतरपुर. चने या चटनी के साथ समोसा आपने जरूर खाया होगा. लेकिन क्या आपको पता है एक शहर ऐसा भी है, जहां समोसे के साथ पोहा दिया जाता है. सुनने में थोड़ा अटपटा है, लेकिन यह सच है. छतरपुर जिले की गढ़ीमलहरा नगर में समोसे पोहा परोसा जाता है. इस अनोखे नाश्ते की जोड़ी को लेकर यह नगर खास चर्चा में है. सागर कानपुर नेशनल हाइवे पर स्थित इस नगर में अधिकांश दुकानों पर सुबह शाम नाश्ता में समोसे एवं पोहा की जोड़ी देखने को मिलती है.

नगर में करीब 40 सालों से समोसा और पोहा एक साथ नाश्ते में खिलाया जा रहा है. यहां के दुकानदार बताते हैं कि गढ़ीमलहरा में समोसा और पोहा को एक साथ बेचना बरसों पहले शुरू हुआ था, जो अनवरत जारी है. इसका टेस्ट ऐसा है कि इस हाइवे से निकलने वाले अधिकांश लोग इस अनोखे नाश्ते का स्वाद  पसंद करते है.

गढ़ीमलहरा में मिलता है ऐसा नाश्ता
छतरपुर जिले में समोसा तो हर जगह मिलता है, लेकिन पोहा के साथ समोसा केवल गढ़ीमलहरा नगर में मिलता है. इसको लेकर यहां का नाश्ता भी खासा फेमस है और लोग जब भी यहां से होकर गुजरते हैं तो यहां रुक कर यहां के इस स्वाद का आनंद लेना जरूर चाहते हैं. पूरे जिले में केवल गढ़ीमलहरा नगर में बस इस तरह से पोहा और समोसा का नाश्ता मिलता है.

.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 11:09 IST


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *