
गणेश चतुर्थी के दिन ही आम आदमी से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स तक धूमधाम से अपने घर बप्पा की स्थापना करते हैं। बप्पा की स्थापना के बाद दस दिन उनकी खूब खातिर की जाती है और अनंत चतुदर्शी के दिन उन्हें विदा किया जाता है।
हर साल की तरह इस साल भी भाद्रमाह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव की शुरूआत होगी। इस साल ये तिथि 19 सितंबर को पड़ रही है। लोग जितने दिन के लिए बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं, उतने दिन उन्हें कई प्रकार के पकवानों का भोग भी लगाते हैं। ऐसे में आज के लेख में हम आपको मावा की खीर बनाना बताएंगे, ताकि आप भी गणेश भगवान को इसका भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न कर सकें।
- दूध – 1 लीटर
- चीनी – 4 चम्मच
- मावा – 100 ग्राम
- बादाम, काजू, पिस्ता,किशमिश – 1 कटोरी
- इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
- केसर – 2 चम्मच
- चिरौंजी – 2 चम्मच
बप्पा के लिए घर पर मावा की खीर बनाना बेहद आसान है। इस बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में दूध लेकर उसे उबालें। एक उबाल आने के बाद गैस हल्की कर दें और इसे धीमी आंच पर पकाएं।