01
जनकपुरी में स्थित मेडले समोसे लाउंज की दुकान अपने समोसे की वजह से काफी मशहूर है. अगर आप इस दुकान के मेन्यू पर नजर डालेंगे, तो आपको यहां आलू समोसा के अलावा 80 प्रकार के समोसे खाने को मिलेंगे, जैसे चिकन मलाई टिक्का समोसा, मशरूम मंचूरियन समोसा और पनीर समोसा इत्यादि. वही, इस दुकान की काली मिर्च पनीर वाले समोसे काफी फेमस है. अब समोसे की कीमत की बात करें तो यहां ₹10 से समोसे की शुरुआत होती है. इस दुकान की लोकेशन की बात करें तो सी-4बी/308-ए, पॉकेट 13, जनकपुरी है.