
संक्षेप
मध्य प्रदेश: रानापुर से क़रीब 12, किलोमीटर दूर सोमवार सुबह करीब 11, बजे ग्राम पंचायत झाझरवा के गर्ल्स हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जिसमें अचानक 9, वी 10, वी की 7, छात्राओ,की तबीयत बिगड गई, जिन्हें तत्काल रानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: रानापुर से क़रीब 12, किलोमीटर दूर सोमवार सुबह करीब 11, बजे ग्राम पंचायत झाझरवा के गर्ल्स हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जिसमें अचानक 9, वी 10, वी की 7, छात्राओ,की तबीयत बिगड गई, जिन्हें तत्काल रानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां लड़कियों की चीख पुकार देख कर किसी को कुछ समझ नही आ रहा था की आख़िर इन्हे हुआ क्या है। डॉक्टर भी देख कर हैरान थे।
नेताओं को भी जैसे-जैसे ख़बर लगी दर्द से पीड़ित छात्राओ का हाल जानने और संभव प्रयास और इलाज़ के लिए डॉक्टरों को भी फटकार लगाते दिखाई दिए, दो छात्राओ की हालात ज्यादा ख़राब होने पर उन्हें ज़िला चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया गया, 5 छात्रा की हालात डॉक्टरों की सूझ बूझ से कुछ घंटो में सामान्य हो गई, जिनका हाल जानने पूर्व विधायक सोमवार साम करीब,6,30, बजे अस्पताल पहुंचे और बालिकाओं से तबीयत बिगड़ने के कारण जानने का प्रयास किया और डॉक्टरों से संभव जांच करने लापरवाही न बरतने को कहा। वहीं गर्ल हॉस्टल और प्रशासन की कहीं न कहीं कमी को दोषी ठहराया।