आमेट3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आमेट के घोसुंडी पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता 17 वर्ष और19 वर्ष के बच्चो के बीच खेली जाएगी।
उद्घाटन समारोह के अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि घोसुंडी ग्राम पंचायत के सरपंच बहादुर सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ रामावतार मीना ,अति विशिष्ट हिम्मत सिंह चोहान,हरदेव गुर्जर, मीना सुथार जिला परिषद सदस्य, बंशीलाल मेवाडा ,धर्मेन्द्र शर्मा,के साथ शारीरिक शिक्षक वाकपीठ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ढेलाणा, उपाध्यक्ष मुकेश टेलर आईडाणा द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता का परिचय जनरल रेफरी यग्यदत्त सोदा द्वारा दिया गया। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चो ने मार्च पास्ट के माध्यम से सलामी दी। अतिथियों के सम्मान के बाद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम मे चार चांद लग गए। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के 256 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

घोसुंडी सरपंच ने कहा कि आज युवाओं से लेकर विद्यार्थियों का सबसे पसंद का खेल क्रिकेट है। हम सभी को खेल खेल की भावना के साथ खेलना है कोई जीतेगा तो कोई हारेगा. प्रयास यह रहना चाहिए कि हम खेल जीत कर जाए और यदि हार जाए तो हमे आने वाले समय के लिए तैयार रहना चाहिए।
उद्घाटन मैच मे तुलसी अमृत विद्यापीठ वर्सेज भील मगरा के बीच हुआ। जिसमें तुलसी अमृत विद्यापीठ विजेता रही। 19 वर्षीय प्रतियोगिता संयोजक हिरालाल माली,17 वर्षीय प्रतियोगिता संयोजक गायड सिंह चुण्डावत की देख रेख मे प्रतियोगिता होगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान मुकेश वेष्णव ,पंकज गाडरी, रिजवान अहमद , दयाराम मीणा ,अशोक आमेटा ,अजय तंवर, रंगलाल गुर्जर , हरिकिशन खटीक, राजेंद्र कुमार ,जमना शंकर आमेटा, विनोद आमेटा, नंदकिशोर शर्मा, किशन लाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।