Delhi के Connaught Place में सरस फूड फेस्टिवल का किया गया आयोजन, 21 राज्यों के जायका का उठा सकते हैं लुत्फ


अब एक ऐसी जानकारी जिसे सुनकर ही कम से कम फूडी लोगों के मुंह में तो पानी जरूर आ जाएगा. तो चलिए आपको लिए चलते हैं दिल्ली जहां की गलियां, चौक-चौराहे, बाजारखान-पान के शौकीनों के लिए गुलजार रहते हैं. ऐसे में कनॉट प्लेस मैं भी गई. दरअसल यहां इन दिनों सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. जहां हमने खाने-पीने के शौकीनों से उनकी राय ली. और यहां आए कई फूड स्टॉल का भी जायजा लिया. बता दें कि यहां देश के 21 राज्यों का जायका आपको चखने को मिलेगा.

Now there is such information which will definitely make the mouth of at least foodies water. So let us take you to Delhi where the streets, squares and markets are buzzing with food lovers. In such a situation, I also went to Connaught Place.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *