छतरपुर (मध्य प्रदेश)5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की गई। इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं, छात्रावासों और आश्रमों की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा जानकारी ली गई।
बैठक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, छात्रावासों में बच्चों की उपस्थित एवं रिक्त सीटों की समीक्षा सहित अंतर्जातीय विवाह, पीएम आदर्श ग्राम, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार, टंट्या मामा अर्थिक कल्याण एवं बस्ती विकास योजना की भी समीक्षा की गई।
अधिक रिक्त सीटे होने पर 5 छात्रावास अधीक्षकों को नोटिस
कलेक्टर ने छात्रावासों में बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा में निर्देश दिया कि सीटें खाली न रहें। गांवों में जाएं और बच्चों एवं उनके अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों को प्रवेश दें। साथ ही प्रोत्साहित करने के लिए कैंपेन चलाने के निर्देश भी दिए।
अधीक्षक बच्चों से अच्छा व्यवहार रखें और साथ में भोजन करें
कलेक्टर ने हॉस्टलों में सामग्री की आवश्यकताओं के पूर्ति के लिए अधीक्षकों को जानकारी भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार रखें और उनके साथ प्रतिदिन भोजन करें। जिला संयोजक को निर्देश दिए कि कुछ अच्छे हॉस्टलों को चिन्हित कर मॉडल बनाएं।
बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन देने के निर्देश
जिन छात्रावासों से जो बच्चें पढ़कर अच्छी जॉब में हैं, उनको बुलाएं और बच्चों से संवाद स्थापित कराएं। साथ ही अधीक्षक भी बच्चों को कैरियर के बारे में गाइड करते हुए होनहार बच्चों को चिन्हित करें। जिन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र नहीं है, उनकी सूची तत्काल एसडीएम के पास भेजें। आधार कार्ड बनने में समस्या आने पर किशनगढ़ में ई-गवर्नेंस प्रबंधक को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
500 सीट में अपडेट करने प्रस्ताव बनाने के निर्देश
कलेक्टर ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में नोडल को लंबित फॉर्म को अगले 7 दिन में सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही छतरपुर शहर के पोस्ट मैट्रिक महाविद्यालय छात्रावास को 500 सीट में अपडेट करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
रसोईयों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश
कलेक्टर ने रसोईयों को खजुराहो में स्थित होटल ट्रेनिंग संस्थान में ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बच्चों को दिए जाने वाला भोजन पोषण युक्त और स्वादिष्ट बनाया जाए। उन्होंने सीईओ जप एवं सचिवों को निर्देशित किया कि जिन्होंने अंतर्जातीय विवाह किया है, उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन करवाएं।
अधिक रिक्त सीटें होने और बैठक में अनुपस्थित रहने पर इन्हें मिला नोटिस
कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न समीक्षा बैठक में जिन छात्रावासों में अधिक रिक्त सीटें होने और संबंधित के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए 1 माह का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा बच्चों को प्रवेश देने में रूचि नहीं ली गई। यह गंभीर लापरवाही है। इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों को मिलेगी फाइनेंसियल जानकारी
बच्चों को फाइनेंसियल जानकारी देने के लिए कैम्प आयोजित कर बैंकर्स द्वारा वित्तीय जानकारी, लेन देन, एवं पैसों को खर्च करने के सही तरीकों के बारे जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा हम हमारी जिम्मेदारी को समझकर कार्य करें और बच्चों को सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचाने मे मददगार बनें।