संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 14 Sep 2023 01:06 AM IST
सोनीपत। सेक्टर-23 स्थित घर से सामान चोरी करते पकड़े गए आरोपियों को जब पीड़ित उनके ऑटो में बैठाकर पुलिस के पास ले जाने लगा तो उन्होंने ऑटो को पलट दिया। इतना ही नहीं पीड़ित को घायल करने के बाद वह भाग गए। पीड़ित ने उनके ऑटो का नंबर पुलिस को देकर शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने चोरी, धमकी देने व घायल करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-23 निवासी शमशेर सिंह राणा ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि ऑटो में सवार होकर तीन चोर उनके घर के बाहर पहुंचे थे। उन्होंने घर से इनवर्टर-बैटरी व सरिया चोरी कर लिया, मगर उन्होंने उनको मौके पर ही पकड़ लिया। जब वह सामान को उतारकर आरोपियों को उनके ही ऑटो में बैठाकर थाने ले जाने लगा तो रास्ते में उन्होंने अपना ऑटो पलट दिया। हादसे में वह घायल हो गए। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल ने अस्पताल में जाकर अपना उपचार कराया। उसके बाद उन्होंने ऑटो का नंबर पुलिस को देते हुए शिकायत दी। पुलिस ने चोरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ऑटो के नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।