Mohali News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल


जीरकपुर। तेज रफ्तार कार ने बाइक पर घर जा रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंधी जीरकपुर थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक सुरेश पाल पुत्र फकीर चंद निवासी 2981/बी, सेक्टर 47सी चंडीगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गौरव जोशी पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर-227 नजदीक श्री गुरुद्वारा साहिब गांव भबात ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है और मंगलवार की रात करीब 10 बजे वह और उसका दोस्त विनीत वर्मा पुत्र अमित वर्मा निवासी मकान नंबर 247, गांव भबात, अपनी बाइक पर जीरकपुर से घर जा रहे थे। जब वे रीवरडेल सोसाइटी के सामने पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से वे दोनों सड़क पर गिर गए और उन्हें काफी चोटें आईं। साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल सेक्टर-32, पंचकूला में भर्ती कराया। यहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी एएसआई चमकौर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *