फूड इंस्पेक्टर बनने का बेहतरीन मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता


Maha Food Supply Inspector Recruitment 2023 Notification: अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं, तो खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महाराष्ट्र में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. इसके लिए विभाग ने फूड सप्लाई इंस्पेक्टर (ग्रुप सी) और हाई लेवल क्लर्क (ग्रुप सी) के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों के लिए आज यानी 13 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है और आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

इस भर्ती के जरिए कुल 245 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिनमें से कोंकण, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, अमरावती और नागपुर जिलों के लिए महाराष्ट्र फूड सप्लाई इंस्पेक्टर (ग्रुप सी) के पदों के लिए 324 रिक्तियां और हाई लेवल क्लर्क (ग्रुप सी) के लिए 21 रिक्तियां उपलब्ध हैं.

इन पदों पर होगी बहाली
फूड सप्लाई इंस्पेक्टर (समूह सी)
कोंकण- 47 पद
पुणे- 82 पद
नासिक- 49 पद
छत्रपति संभाजीनगर- 88 पद
अमरावती- 35 पद
नागपुर- 23 पद
हाई लेवल क्लर्क (ग्रुप सी)
वित्तीय सलाहकार और उप सचिव का कार्यालय, मुंबई- 21 पद
कुल- 345 पद
देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Maha Food Supply Inspector Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
Maha Food Supply Inspector Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक

कौन करेगा आवेदन
किसी मान्यता प्राप्त नवद्यपीठ की डिग्री को महाराष्ट्र सरकार द्वारा डिग्री के समकक्ष मान्यता दी जाती है. लेकिन फूड इंस्पेक्टर के पद के लिए, “खाद्य प्रौद्योगिकी परकवा अन्ना नवज्ञान” स्ट्रीम में डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी यदि उनके पास रिजर्व में समकक्ष क्रेडिट है.
यदि उम्मीदवार वर्तमान परीक्षा के लिए योग्य हैं, तो उसे परीक्षा में प्रवेश के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स/अध्ययन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा. साथ ही
मराठी भाषा आनी चाहिए.

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *