Basti News: तेज रफ्तार ऑटो पलटने से मासूम समेत आठ लोग घायल


भानपुर। बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर राम नगर पेट्रोल के सामने सवारी लेकर जा रहा तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार एक चार माह के मासूम समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन दूसरी ऑटो से सीएचसी भानपुर ले जाया गया। हादसे में तीन महिलाओं को गंभीर चोटे आयी हैं।

हादसे में घायल हुए लोगों के मुताबिक यह हादसा 12.05 बजे हुआ। जब ऑटो भानपुर से सवारी लेकर डुमरियागंज के लिए जा रहा था। रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें गुडिया देवी 46 वर्ष निवासी भैसहिया, नूर मोहम्मद 54 वर्ष निवासी हटवा बुजुर्ग थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर, रीतू देवी 40 वर्ष निवासी भींवापार थाना सोनहा, शहीदुन्निशा 65 वर्ष निवासी बांकेचौंर थाना सोनहा, शहजादी फातिमा 26 वर्ष व उनके साथ गोद में बैठे चार माह के मासूम अबुजर निवासी कोल्हुई गरीब थाना खोडारे जनपद गोंडा, अर्जुन 20 वर्ष व संजय 25 वर्ष निवासी भानपुर को चोटें आयीं।

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेष सिंह ने घटना स्थल और अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. सचिन चौधरी ने बताया कि गुडिया देवी, शहीदुन्निशा और शहजादी फातिमा को सिर में गंभीर चोट आयी हैं। शेष को हल्की चोट लगी है। सभी खतरे से बाहर हैं। ऑटो चालक को भी चोटें आयी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *