मूण्डवा में मिनी फूड पार्क के लिए 100 बीघा जमीन आवंटन का आवंटन होने के बाद मंडी प्रशासन ने तैयार करवाई डीपीआर
नागौर जिले में मिनी फूड पार्क विकसित करने का सपना नई सरकार के कार्यकाल में पूरा होता नजर आ रहा है। हालांकि नागौर में मिनी एग्रो फूड पार्क विकसित करने का सपना नागौर के किसानों व व्यापारियों को पिछले दस साल से दिखाया जा रहा है, लेकिन तीन साल पहले राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा करने के बाद धीरे-धीरे काम होने लगा है। मिनी फूड पार्क के लिए 100 बीघा जमीन आवंटन होने के बाद मंडी प्रशासन ने डीपीआर तैयार करवा ली है तथा फेंसिंग व अप्रोच रोड का काम भी पूरा करवा लिया है। वर्तमान में मुख्य द्वार का काम चल रहा है। अब राज्य सरकार के स्तर पर भूखंडों का आवंटन किया जाना है, जिसकी उम्मीद नई सरकार से है।