Ujjain News: उज्जैन में देश का सर्वश्रेष्ठ क्लीन स्ट्रीट फूड हब ‘अवंतिका प्रसादम्’ तैयार – Ujjain News Countrys best clean street food hub Avantika Prasadam ready in Ujjain


Ujjain News: श्री महाकाल महालोक में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाई 89 दुकानों का लोकार्पण 11 अक्टूबर 2022 को हुआ था।

Publish Date: Wed, 13 Dec 2023 12:23 PM (IST)

Updated Date: Wed, 13 Dec 2023 12:41 PM (IST)

Ujjain News: उज्जैन में देश का सर्वश्रेष्ठ क्लीन स्ट्रीट फूड हब ‘अवंतिका प्रसादम्’ तैयार

HighLights

  1. श्रद्धालुओं को मालवा का प्रसिद्ध दाल-बाटी- चूरमा, पोहा सहित कई व्यंजन उपलब्ध होंगे।
  2. प्रसादी और पूजन-शृंगार सामग्री की दुकान लगाने को आवंटित होंगे।
  3. मध्यांचल भवन के प्रथम तल पर बनीं 19 दुकानें भी न खुल पाई हैं।

Ujjain News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ क्लीन स्ट्रीट फूड हब ‘अवंतिका प्रसादम्’ खुलने को तैयार हो गया है। अगले कुछ सप्ताह में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी यहां विभिन्न स्वच्छ, सुरक्षित खान-पान की दुकानें खोलने को स्टाल उपलब्ध करा देगी। इसके लिए आवंटन की शर्ते तैयार की जा रही हैं।

कहा गया है कि लगभग छोटे-बड़े आकार के 54 फूड स्टाल बनाए हैं, जिनमें से कुछ स्टाल हार-फूल, प्रसादी और पूजन-शृंगार सामग्री की दुकान लगाने को आवंटित होंगे।

तैयारियों के क्रम में सोमवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त डा. सुदाम खाड़े ने ‘अवंतिका प्रसादम् केंद्र’ का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को सराहा।

निरीक्षण में कंपनी के कार्यकारी निदेशक सहनगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, अधीक्षक यंत्री अभियंता नीरज पांडे साथ थे। उन्होंने बताया कि यहां देश का सर्वश्रेष्ठ क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित करने की योजना है।

श्रद्धालुओं को मालवा का प्रसिद्ध दाल-बाटी- चूरमा, पोहा सहित कई व्यंजन उपलब्ध होंगे। यहां उपलब्ध होने वाले व्यंजन पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित होंगे।

याद रहे कि अवंतिका प्रसादम् का निर्माण भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से मिली अनुदान राशि से हुआ है। व्यंजनों की उपलब्धता के लिए लगभग 50 फूड स्टाल आवंटित किए जाएंगे।

श्री महाकाल महालोक की दुकानें सालभर बाद भी नहीं खुलीं

श्री महाकाल महालोक में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाई 89 दुकानों का लोकार्पण 11 अक्टूबर 2022 को हुआ था। सालभर से अधिक वक्त गुजर गया हैं मगर यहां एक भी दुकान न खुल पाई है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को हस्तांतरित मध्यांचल भवन एवं त्रिवेणी मंडपम् में बनीं 60 दुकानों के संबंध में प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि जिन्हें दुकान आवंटित की है वे रजिस्ट्री करवा रहे हैं।

जल्द ही दुकानें खुलेंगी। इधर नगर निगम को हस्तांतरित मध्यांचल भवन के प्रथम तल पर बनीं 19 दुकानें भी न खुल पाई हैं।

कोर्ट में लगी याचिका के बाद से इनके खुलने का प्रकरण रूका पड़ा है। यहां बता दे कि तीन महीने पहले नगर निगम ने दुकान प्राप्त करने को विस्थापित दुकानदारों से अंतर की राशि (25 प्रतिशत) 15 दिन में जमा करने को नोटिस जारी किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *