बहरूपिया और कठपुतली शो से मनोरंजन, चिकित्सा विभाग भी करेगा स्वास्थ्य जांच


उदयपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • किड्स फेस्टिवल 16 से, बच्चों के लिए ढेरों खेल, सिखाएंगे यातायात के नियम

सिटी रिपोर्टर| उदयपुर

टाउन हॉल के नेहरू बाल उद्यान में तीसरा किड्स फेस्टिवल 16 और 17 सितंबर को होगा। नगर निगम, बर्नार्ड वेन लीयर फाउंडेशन, इकली साउथ एशिया और इकोरस इंडिया के साझे में पांच साल तक के बच्चों के लिए हो रहे इस आयोजन में एक दर्जन से ज्यादा खेल होंगे। उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करेंगे।

फेस्टिवल में निगम क्षेत्र के सभी 150 आंगनबाड़ी केंद्रों और 40 से अधिक निजी प्ले स्कूल के बच्चे इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस उम्र के सभी बच्चे, उनके परिवारजन और संबंधित कर्मचारी-अधिकारी, शिक्षक, सामाजिक संस्थाओं, निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े प्रतिनिधि भी शामिल हो सकेंगे।

निगम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की है। निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन कलेक्टर अरविन्द पोसवाल व मेयर गोविंद सिंह टांक शनिवार सुबह 9:30 बजे करेंगे। फेस्टिवल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

फेस्टिवल में बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, स्टोरी टेलिंग, लर्निंग ट्री, दौड़, बाधा वाले खेल, रस्सी कूद, गुब्बारों से जुड़े खेल, मिट्टी और गेंद से जुड़े खेल, स्थानीय पारंपरिक खेल, मिट्टी के खिलौने बनाना (क्ले आर्ट), एक मिनट शो जैसे रोचक गेम होंगे। पश्चिम सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से बहरूपिया, कठपुतली शो, स्थानीय संस्कृति से जुड़े शो होंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सभी बच्चों की वृद्धि जांच करेगा।

बच्चों-अभिभावकों को ट्रैफिक से जुड़ी अच्छी आदतें सिखाने और साइकलिंग को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से निगम परिसर में चाइल्ड ट्रैफिक पार्क भी विकसित किया जा रहा है। इसमें बच्चे साइकिल चलाते हुए ट्रैफिक से जुड़े नियमों को रोचक तरीके से सीख सकेंगे। पार्किंग व्यवस्था : बापू बाजार की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए सुखाड़िया रंगमंच के बाईं तरफ पार्किंग रहेगी। स्कूल से आने वाली बसें यहां पार्क हो सकेंगी। दो पहिया व अन्य वाहनों के लिए निगम भवन के दाहिनी तरफ पार्किंग तय की है। निगम के पिछले गेट (अभय कमांड) से आने वाले वाहन दीनदयाल रंगमंच के पास पार्क किये जा सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *