बीकानेर की बेटियां खेलेगी राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट


नोखा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नोखा| बीकानेर जिले की बेटियां क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करेगी। नोखा क्रिकेट एकेडमी में बीकानेर की बालिकाओं को आईपीएल फ्रेंचाइज राजस्थान रॉयल्स ने खेलने के लिए आमंत्रित किया हैं। राजस्थान में महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ाने और प्रतिभाओं को तराशने के लिए राजस्थान रॉयल्स कप का आयोजन कर रही है जिसमें 19 वर्ष आयु वर्ग की टेनिस बॉल प्रतियोगिता होगी।

इसमें विजेता टीम को नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाएगा। राजस्थान रॉयल जयपुर से आए वेदांत ने बताया राजस्थान रॉयल ने भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर में एक अंडर 19 इंटर स्कूल गल्स टूर्नामेंट राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट कप का आयोजन कर रहा है। टूर्नामेंट के बीकानेर चरण में चार टीमों ने भाग लिया।

जिसमें एमजीजीएस बडनू स्कूल को विजेता घोषित किया गया। वेदांत ने बताया कि प्रत्येक जिले के विजेता अगले महीने की शुरूआत में राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट कप का फाईनल खेलने के लिए जयपुर लौटेंगे। टूर्नामेंट में ब्लू केप प्रियंका, पिंक केप कंचन को मिली। सर्वश्रेष्ठ कैच सरिता, सर्वाधिक चौके कंचन ने लगाए। एकेडमी के सुरेन्द्र जोशी व प्रवीण शर्मा ने बताया कि यह बालिकाएं राज्य स्तर पर बीकानेर जिले का नेतृत्व कर अपना दमखम दिखाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *