Gwalior Crime News: हाइवे पर राजस्थान की कार में पकड़ा 68 किलो डोडा-चूरा, तीन तस्कर गिरफ्तार – Gwalior Crime News 68 kg of doda powder caught in a car in Rajasthan on the highway three smugglers arrested


Gwalior Crime News: डोडा-चूरा की तस्करी करने वाले तीन इंटरस्टेट तस्करों को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा है। ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे से यह लोग कार से जा रहे थे, इसी दौरान घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Publish Date: Thu, 14 Sep 2023 08:47 AM (IST)

Updated Date: Thu, 14 Sep 2023 08:47 AM (IST)

Gwalior Crime News: हाइवे पर राजस्थान की कार में पकड़ा 68 किलो डोडा-चूरा, तीन तस्कर गिरफ्तार

HighLights

  1. डोडा-चूरा की तस्करी करने वाले तीन इंटरस्टेट तस्करों को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा है
  2. पकड़े गए तस्करों से 68 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ है

Gwalior Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) डोडा-चूरा की तस्करी करने वाले तीन इंटरस्टेट तस्करों को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा है। ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे से यह लोग कार से जा रहे थे, इसी दौरान घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों से 68 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं।

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि नशे के सामान की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच और अलग-अलग थानों की टीम को टास्क दिया है। सूचना मिली थी कि ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे से नशे के सामान से भरी कार निकलने वाली है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के डीएसपी सियाज केएम, सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल और इनकी टीम को पड़ताल में लगाया। हाइवे पर अलग-अलग जगह चेकिंग प्वाइंट लगाए। मोहना इलाके में भी चेकिंग प्वाइंट लगा हुआ था। यहां सफेद रंग की अर्टिगा कार आरजे 28 यूए 5478 चेकिंग प्वाइंट से पहले ही रुकी और इसमें सवार लोग कार को वापस ले जाने लगे। यहां तैनात टीम को संदेह हुआ तो इन लोगों का पीछा किया। कुछ दूरी पर घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। कार में तीन युवक सवार थे, जब कार की तलाशी ली गई तो इसमें डोडा-चूरा मिला।

कार स 68 किलो डोडा चूरा बरामद

कार में से 68 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ है। जब इन तस्करों से पूछताछ हुई तो इन्होंने बताया कि राजस्थान के रहने वाले हैं। पकड़े गए तस्करों के नाम अमन श्रीवास्तव पुत्र कैलाश श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष निवासी श्रीरामपुरम कालोनी वार्ड नंबर-15, छबड़ा बारां राजस्थान, गोपीचंद लोधा पिता जमनालाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खानाखेड़ी थाना छबड़ा, जिला बारां, राजस्थान और रामविलास लोधा पिता जमनालाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खानाखेड़ी, थाना छबड़ा, बारां, राजस्थान हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। इन तस्करों ने बताया कि उप्र, उड़ीसा और अलग-अलग जगह से गांजा लेकर आते हैं। यह लोग राजस्थान में गांजा सप्लाई करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *