बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल के पास गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे एक ऑटो चलते-चलते गड्ढे के कारण बैलेंस बिगड़ने से पलट गया। ऑटो में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे। आसपास मौजूद लोगों ने दो युवकों और वाहन चालक को खींचकर बाहर निकाला। बता दें कि शहर की खराब सड़कों के कारण आए दिन छोटे मोटे हादसे हो रहे हैं, लेकिन यह किसी भी दिन बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब डेढ़ बजे एक ऑटो चालक जिला अस्पताल रोड से गुजर रहा था। इस दौरान बारिश भी हो रही थी तभी खराब रोड के कारण ऑटो अचानक पलट गया। ऑटो में सवार तीन युवक अंदर ही फंस गए। वे बाहर नहीं निकल पा रहे थे, उन्हें रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बाहर निकाला। गनीमत रही कि उस समय पीछे से कोई ओवरलोड वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
युवक अफजल खान ने कहा- ऑटो अचानक पलट गया। हम तीन लोग उसमें फंस गए थे। लोगों ने बाहर निकाला। उन्होंने कहा कोई बड़ा हादसा न हो इसलिए सड़कों को दुरुस्त कराया जाना चाहिए।