Stock Market Live: Dow Jones 70 अंक टूटकर बंद, एशियाई बाजारों में खरीदारी, घरेलू बाजार के लिए क्‍या हैं संकेत?


Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंचे, हालांकि बाद में टॉप लेवल से गिरावट पर लेकिन पॉजिटिव बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की तेजी रही है. जबकि निफ्टी 20100 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 52 अंकों की तेजी रही है और यह 67519 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के लिए आज 67771 हाई रहा है. जबकि निफ्टी 33 अंक बढ़कर 20103 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी के लिए 20168 आज का हाई रहा. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TATASTEEL, TECHM, NESTLEIND, POWERGRID, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, ITC, SUNPHARMA, BAJAJFINSV, BHARTIARTL शामिल हैं.

Live Updates

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *