ओडिशा में फूड एग्रीगेटर्स के जरिए डिलीवर की जा रही नशीली दवाएं, पुलिस आयुक्‍त ने जताई चिंता


India

oi-Bhavna Pandey

|

Published: Thursday, December 14, 2023, 21:42 [IST]

Google Oneindia News

सामाजिक
सुरक्षा
और
विकलांग
व्यक्तियों
के
सशक्तिकरण
(एसएसईपीडी)
विभाग
द्वारा
ओडिशा
में
राज्य
स्तरीय
नशा
मुक्त
भारत
अभियान
बैठक
आयोजित
की
गई।
इस
बैठक
में
पुलिस
आयुक्त
सौमेंद्र
प्रियदर्शी
ने
फूड
एग्रीगेटर्स
के
जरिए
घरों
पर
नशीली
दवाओं
की
डिलीवरी
के
बारे
में
चिंता
जताई।
उन्‍होंने
कहा
पिछले
कुछ
समय
में
राज्य
में
बड़ी
समस्‍या
के
रूप
में
उभरा
है।

Drugs are being delivered through food aggregators

इस
बैठक
में
पुलिस
आयुक्त
सौमेंद्र
प्रियदर्शी
ने
कहा

फूड
एग्रीगेटर्स
के
जरिए
दवाओं
को
ऑनलाइन
वितरित
किए
जाने
के
कुछ
मामले
सामने
आए
हैं।
फूड
एग्रीगेटर्स
को
भले
ही
यह
पता

हो
कि
उनके
जरिए
लोगों
तक
क्या
चीजें
पहुंचाई
जा
रही
हैं,
लेकिन
चिंता
की
बात
ये
है
कि
ड्रग
तस्कर
युवाओं
तक
पहुंचने
के
लिए
नई-नई
रणनीति
अपना
रहे
हैं।
हालांकि
उन्‍होंने
बताया
कि
नए
खतरे
को
रोकने
के
लिए
कदम
उठाए
जा
रहे
हैं।

पुलिस
आयुक्त
सौमेंद्र
प्रियदर्शी
ने
कहा

नशीली
दवाओं
का
व्यापार
पहले
से
ही
ग्रामीण
इलाकों
में
फैल
चुका
है
और
नशीली
दवाओं
के
तस्कर
अपने
नेटवर्क
का
विस्तार
करने
के
लिए
कॉलेज
के
छात्रों
और
युवाओं
को
निशाना
बना
रहे
हैं।

इसके
अधिकारी
पुलिस
आयुक्‍त
ने
इसके
लिए
निगरानी,
​​प्रवर्तन
और
रोकथाम
गतिविधियों
के
लिए
सरकारी
और
गैर-सरकारी
हस्तक्षेप
पर
जोर
दिया।
बैठक
में
विशेषज्ञों
ने
रोकथाम
पर
ध्यान
देने
के
साथ
नशीली
दवाओं
के
खतरे
से
लड़ने
के
लिए
एक
एकीकृत
और
अभिसरण
दृष्टिकोण
का
आह्वान
किया,
जो
इस
समस्या
का
मुकाबला
करने
के
लिए
सबसे
प्रभावी
रणनीति
हो
सकती
है।

English summary

Drugs are being delivered through food aggregators in Odisha, Police Commissioner expressed concern


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *