अंबाला। शहजादपुर गर्ल्स स्कूल के पास फास्ट फूड की दुकान को पिछले 18 दिन में दूसरी बार चोरों ने निशाना बनाया। पुलिस ने फिर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शिकायत में शहजादपुर निवासी मोहन लाल ने बताया कि उसकी गर्ल्स स्कूल के पास फास्ट फूड की दुकान है। 26 नवंबर को उसकी दुकान में चोरी हो गई थी। उस समय दुकान से चोरों ने नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। बाकायदा शहजादपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी। बुधवार देररात को एक बार फिर चोरों ने उसकी दुकान को निशाना बनाते हुए खाने पीने का सामान, बीड़ी-सिगरेट, दूध का पैकेट, चॉकलेट के डिब्बे सहित नमकीन, बिस्कुट के पैकेट सहित शीतल पेय की पेटियां चुरा ली। चोरी करीब 10 हजार रुपये का सामान ले गए। संवाद