Korba News: सब्जी में गिरी छिपकली, खाना खाते ही एक ही परिवार के पांच लोगों की बिगड़ी तबीयत


Five people of the same family fell ill after lizard fell into their food in Korba

अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोरबा में फूड प्वाइजनिंग के कारण एक ही परिवार की पांच सदस्यों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पिता, बेटी और बेटा फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय सब्जी में छिपकली गिर गई। खाना खाने के बाद सभी की एक के बाद एक तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को उल्टी दस्त होने लगे। सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, कोरबा शहर दूर थोड़ी स्थित गोढ़ी गांव निवासी राजेश महिलांगी की पत्नी बुधवार शाम को खाना बना रही थी। सब्जी बनाते समय उसमें छिपकली गिर गई। सब्जी में छिपकली गिरने की जानकारी नहीं हो सकी। सभी ने खाना गया और एक के  बाद एक सभी की तबीयत बिगड़ती चली गई। इस दौरान उन्हें आशंका हुई की वह फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद अभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मेमो में राजेश महिलांगे, अंकित महिलांगे, निखिल महिलांगे इसके अलावा दो अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने घटनाक्रम की सूचना मेमो जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *