ग्वालियर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर | फूड सेफ्टी टीम ने गुरुवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की। टीमों ने खासतौर पर मिलावटी दूध के लिए अभियान चलाया। इसके अंतर्गत शब्द प्रताप आश्रम स्थित राघव दूध डेयरी से मिल्क व घी, मनीषा डेयरी से मिल्क व दही, डीडी नगर स्थित जय मां शीतला डेयरी से दूध, महाकाली डेयरी से दूध, अचलेश्वर डेयरी से दूध व पनीर का सैंपल लिया। यह सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज जाएंगे।