- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- Neemuch 25 Kits Of Nutritional Food Were Distributed By The Indian Medical Association Under The TV Free India Campaign.
नीमचएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिला चिकित्सालय में गुरुवार को जिला क्षय केंद्र पर टीबी मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पोषण आहार किट का वितरण टीवी मरीजों को किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला नीमच की इकाई द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिला क्षय केंद्र पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 25 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया है। जिसमें पोषक आहार मरीज को दिया जा रहा है।
वर्तमान में जिले में कलेक्टर एवं विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से 725 से अधिक टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया जा चुका है। कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला पंचायत अधिकारी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चला कर शेष बचे टी बी मरीजों को भी फूड बास्केट वितरण किया जाएगा।
इस दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ. मनीष यादव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन, टीबी केंद्र के स्टाफ सदस्य, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और टीबी मरीज उपस्थित रहे।