‘बम्बई मेरी जान’ से ‘बार्बी’ तक, इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज करेंगी आपका जमकर मनोरंजन
मनोरंजन
September 14, 2023 | 07:50 pm
हर हफ्ते OTT पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। सितंबर का महीना पहले हफ्ते से ही मनोरंजन के लिहाज से धमाकेदार रहा है और अब इस हफ्ते भी ऐसी कुछ फिल्में और सीरीज OTT पर आने वाली हैं, जिनमें से कुछ की राह तो दर्शक बेसब्री से देख रहे थे। OTT के शौकीनों के लिए यह हफ्ता भी खास होगा।
आइए जानतें हैं इस हफ्ते आप घर बैठे किन फिल्मों और सीरीज का मजा ले सकते हैं।”
‘बम्बई मेरी जान’
शुजात सौदागर ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। इसकी कहानी मशहूर क्राइम लेखक एस हुसैन जैदी की कलम से निकली है, जिनकी किताबों पर बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड फिल्में बनी हैं।
सीरीज की कहानी डॉन दाऊद इब्राहिम के जीवन से प्रेरित है।
मशहूर अभिनेता केके मेनन इस सीरीज में मुख्य भूमिका में हैं और इसकी कहानी भी उन्हीं के किरदार के नजरिए से कही गई है।
14 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज स्ट्रीम हुई है।
‘काला’
‘काला’ वेब सीरीज है, जो पिछले काफी समय से चर्चा में है। इससे अविनाश तिवारी, रोहन विनोद मेहरा समेत कई कलाकार नजर आएंगे। बेजॉय नांबियार ने इस सीरीज का निर्देशन किया है।
उन्होंने हाल ही में कहा था कि इस सीरीज के जरिए उन्होंने काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग की धुंधली दुनिया पर प्रकाश डाला है। इसकी कहानी दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक सीट से बांधे रखेगी।
15 सितंबर से आप यह सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
‘भोला शंकर’
सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ भी इसी हफ्ते दर्शकों के बीच आ रही है। उन्हें पिछली बार इसी फिल्म में देखा गया था, जिस पर उनके प्रशंसकों ने खूब प्यार लुटाया। सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म OTT रिलीज के लिए तैयार है।
इसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और कीर्ति सुरेश ने भी अहम भूमिका निभाई है।
‘भोला शंकर’ 15 सितंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है।”
‘ओमकारा’
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओमकारा’ अगर आपने देखी होगी तो इसमें अजय देवगन का अवतार और उनका अभिनय भी यकीनन आपको पसंद आया होगा।
इस फिल्म में करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
12 सितंबर को ‘ओमकारा’ OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है।
इस फिल्म को 28 जुलाई, 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
‘बार्बी’
हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। यह हॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल है, जो काफी लोकप्रिय रही। यह फिल्म सिनेमाघरों में ‘ओपेनहाइमर’ के साथ रिलीज हुई थी।
अब आप घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं। ‘बार्बी’ 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है।
हालांकि, अभी यह फिल्म देखने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे, क्योंकि यह रेंटल प्लान के तहत आई है। इसे देखने के लिए फिलहाल आपको 499 रुपये देने होंगे।
इस खबर को शेयर करें