नई दिल्ली: क्या आप यकीन करेंगे कि एक साल में एक शख्स ने करीब 43 लाख रुपए के खाने का ऑनलाइन ऑर्डर किया हो? भले ही आपको इस पर भरोसा न हो, मगर स्विगी की सालाना रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती दिख रही है. दरअसल, मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने साल 2023 में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से अकेले 42.3 लाख रुपए के खाने का ऑर्डर किया. 14 दिसंबर को जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में कंपनी ने यह जानकारी दी है.
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस साल ऑनलाइन फूड ऑर्डर के मामले में सभी व्यंजनों में बिरयानी टॉप पर रहा है. ‘How India Swiggy’d in 2023’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में भारत की खान-पान संबंधी प्रथामिकता की जानकारी दी गई है और कहा गया है कि स्विगी ऐप से देश में सबसे अधिक बिरयानी ऑर्डर किए गए.
स्विगी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘मुंबई के ग्राहक ने एक साल में अकेले 42.3 लाख रुपए का खाना स्विगी से ऑर्डर किया.’ स्विगी से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए व्यंजनों में केक, गुलाब जामुन और पिज्जा भी भी शामिल हैं, मगर इन सबमें बिरयानी ने बाजी मारी है और लोगों ने स्विगी से जमकर बिरयानी के ऑर्डर किए हैं. नॉनवेज खाने वालों ने जहां स्विगी से जमकर चिकन बिरयानी ऑर्डर किए, वहीं शाकाहारी वालों ने भी 5.5 चिकन बिरयानी की तुलना में एक वेज बिरयानी ऑर्डर किए. स्विगी पर सबसे अधिक ऑर्डर के मामले में बिरयानी ने लगातार आठवीं बार खिताब अपने नाम किया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत-बनाम पाकिस्तान मैच वाले दिन स्विगी से लोगों ने बिरयानी के खूब ऑर्डर किए. वहीं, हैदराबाद का एक खाने का शौकीन गजब का बिरयानी प्रेमी निकला, जिसने साल भर में कुल 1,633 बिरयानी का ऑर्डर दिया. यानी हर दिन औसतन चार प्लेट से अधिक. वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान मैच वाले दिन चंडीगढ़ की एक फैमिली ने एक बार में 70 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर किया था. वहीं, झांसी के एक शख्स ने एक ही दिन में 269 व्यंजनों का ऑर्डर कर सबको चौंका दिया. इस बीच, भुवनेश्वर के एक परिवार ने 207 पिज्जा का ऑर्डर किया.
.
Tags: Food, Swiggy
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 10:31 IST