– फुट मैट के नीचे छुपाया था मादक पदार्थ
– आरोपी पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी(बिलासपुर)। भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तलवाड़ा पुल के पास पुलिस ने कार चालक से 2.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। कार चालक ने खुफिया तरीके से चिट्टा फुट मैट के नीचे छुपाया था।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को पुलिस टीम ने तलवाड़ा पुल के समीप नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। चालक से कागजात संबंधी पूछताछ की तो वह घबघराने लगा। संदेह हुआ तो कार की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट वाली तरफ बिछाए फुट मैट के नीचे एक पुड़िया में चिट्टा बरामद हुआ। भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि चिट्टे के आरोपी कार चालक अक्षय कुमार गांव टिक्कर नजदीक पटेर जिला बिलासपुर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ पहले भी इस तरह चिट्टे के 6 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि चिट्टे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर इस तरह चिट्टे का व्यापार होता हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।