सोनभद्र। महज 24 घंटे के अंदर सोनभद्र पुलिस ने शराब की एक और बड़ी खेप पकड़ी है। इस बार ट्रक में भरी 994 पेटी शराब बरामद की गई है। करीब 90 लाख कीमत की यह शराब धान की भूसी के नीछे छिपाकर रखी गई थी। यह शराब पंजाब से यूपी के रास्ते झारखंड ले जाया जा रहा था। पुलिस ने हरियाणा निवासी दो अंतर राज्यीय तस्करों को भी पकड़ा है। उनके एक अन्य साथी की भी तलाश की जा रही है। इससे पहले मंगलवार की रात भी पुलिस ने बिहार ले जाई जा रही 55 लाख की शराब बरामद की थी।
बिहार में शराब बंदी के बाद तस्करी बढ़ी है। हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में निर्मित शराब को ट्रकों में भरकर सीमावर्ती इलाकों में लाया जा रहा है, जहां से उसे बिहार पहुंचाया जा रहा है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की रात एसओजी व सर्विलांस सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध ट्रक को रोका। हरियाणा नंबर वाले इस ट्रक से मिले कागजात में पोल्ट्री फूड लदे होने उल्लेख था, लेकिन जब तलाशी ली गई तो धान की भूसी के नीचे छिपाई गई 994 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इन पेटियों में 8911 लीटर शराब भरी थी। पुलिस ने ट्रक चालक समेत उस पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उनकी पहचान हरियाणा के करनाल जिले कुंजपुरा थाना क्षेत्र निवासी राजेश सिंह राजपूत और इंदरी थाना क्षेत्र निवासी राजाराम के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि उन्हें ट्रक मालिक करनाल के ही कुंजपुरा निवासी राजकुमार ने शराब लदा ट्रक झारखंड के डुमका ले जाने के लिए दिया था। वह पहले भी चार बार शराब ले जा चुके हैं। इसके बदले उन्हें 10 हजार रुपये मजदूरी के अलावा मिलते हैं।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 90 लाख रुपये है। चालक राजेश, उसके साथी राजाराम और ट्रक मालिक राजकुमार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। राजेश और राजाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय गया। राजकुमार की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, एसओजी प्रभारी राजेश सिंह, एसएसआई रामसिंहासन शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।