भोजन में छिपकली गिरने से फूड पायजनिंग की आशंका को देखते हुए ग्राम गोढ़ी के पांच लोगों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया।
Publish Date: Thu, 14 Sep 2023 11:57 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Sep 2023 11:57 PM (IST)
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भोजन में छिपकली गिरने से फूड पायजनिंग की आशंका को देखते हुए ग्राम गोढ़ी के पांच लोगों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने से सभी को घर जाने की अनुमति दे दी गई। गोढ़ी निवासी राजेश कुमार के घर उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हे पता चला कि वे जिस भोजन को खा रहे हैं उसके पात्र में छिपकली गिर गई है।
जानकारी मिलने के बाद सभी लोग भोजन की थाली से उठ गए। स्थिति बिगड़ने की आशंका से सभी ने अस्पताल में दाखिल होना उचित समझा। मेडिलकल कालेज के डीन ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने की वजह से सभी को जाने की अनुमति दे गई है।
राजस्व मंत्री ने रानी स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन का किया शुभारंभ
मंत्री राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विगत दिवस को कोरबा के रानी धनराज कुंवर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के लिए सोनीग्राफी मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा जिले के लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पूर्व में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा, पाली में सोनोग्राफी मशीन का संचालन होने से क्षेत्र की जनता को सोनोग्राफी का लाभ मिल रहा था। अब रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होने से कोरबा तथा आस-पास क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में इस चिकित्सालय में एक्स-रे की सुविधा के साथ ही अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एसएन केसरी ने बताया कि रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होने से कोरबा शहरी क्षेत्र तथा आस-पास के क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सा संस्थानों में सोनोग्राफी का दर अधिक होने के कारण आम जनता को काफी परेशानियां होती थी। अब केंद्र में सोनोग्राफी की सुविधा मिलने से आंतरिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं को अपने गर्भस्थ शिशु की स्थिति जानने के लिए निजी चिकित्सकों के पास नहीं जाना पडे़गा।
इससे क्षेत्र की जनता को आसानी से यह सुविधा मिलेगी जिससे उनकी समय और धन की बचत होगी। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. कुमार पुष्पेश, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक राज, डा. राकेश अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी, पीजीएमओ रेडियोलाजी, भुवनेश्वर राज सहित गणमान्य नागरिक तथा चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।