Mau News: साइकिल सवार छात्रा को बेकाबू कार ने रौंदा, मौत


बढुआगोदाम।सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बड़ागांव पेट्रोल पंप के पास बृहस्पतिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे कोचिंग से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा की बेकाबू कार की चपेट आने से मौत हो गई।टक्कर के बाद कार छात्रा को घसीटते हुए 20 मीटर दूर तक ले गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस कार समेत चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी अमृता यादव (16) पुत्री विजय यादव कक्षा नौ की छात्रा थी।वह प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार को भी बड़ागांव स्थित एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करके घर जा रही थी।अभी वह बड़ागांव पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि कार साइकिल समेत छात्रा को घसीटने हुए 20 मीटर दूर तक ले गई।इससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कार जब्त कर लिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।उधर हादसे की सूचना मिलते ही अमृता के परिजनों में कोहराम मच गया। छात्रा दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। पिता लखनऊ में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *