संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 15 Sep 2023 01:25 AM IST
पडरौना। सेवरही थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोड़ के पास बुधवार की रात करीब आठ बजे तमकुहीरोड से सवारी लेकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटोचालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पुलिस सेवरही सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टर ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। चालक को इलाज के बाद सुबह घर भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि राजपुरखास गांव के बेनिया टोला निवासी खूबलाल साह ऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे। ब्रह्मपुर मोड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें चालक पन्नेलाल निषाद और ऑटो में सवार खूबलाल साह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पिपराघाट पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव और सौरभ यादव ने लोगों की मदद से दोनों को सेवरही सीएचसी भेजवाया, जहां इलाज के दौरान खूबलाल की मौत हो गई। इस संबंध में सेवरही के थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे। इसलिए पंचनामा बनवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।