मानेसर स्थित मारुति कंपनी में काम करता है आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। मारुति कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने अपने ही जीजा से गाड़ी पर छूट दिलाने के नाम पर 13.5 लाख रुपये ठग लिए। जीजा को विश्वास में लेने के लिए साले ने कंपनी के गेट पर कंपनी के उच्च अधिकारी बताकर चार लोगों से मिलवाया। उन्होंने भी गाड़ी पर डिस्काउंट दिलाने की बात कही। पीड़ित की शिकायत पर आईएमटी मानेसर-7 थाना पुलिस ने महिला समेत छह लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका साला हिमांशु मानेसर स्थित मारुति सुजूकी इंडिया कंपनी में काम करता था। करीब साढ़े तीन साल पहले वह बोल रहा था कि उसकी आईडी से मारुति की गाड़ी लेने पर काफी छूट मिल जाती है। उसके काफी कहने पर जीजा ने मारुति की ब्रेजा गाड़ी लेने के लिए साले को बोल दिया। साले ने आश्वासन दिया कि इस गाड़ी में करीब 50 प्रतिशत तक छूट मिल जाएगी। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2020 को उसके साले ने उसे मारुति कंपनी के गेट पर बुलाया और कहा कि वह उनकी मुलाकात मारुति कंपनी के उच्च अधिकारियों से भी करा देगा। जब वह कंपनी के गेट- 2 पर पहुंचा तो वहां हिमांशु गौतम, आनंद कुमार, सुमित कुमार, सुमन, नितिश राणा और आदर्श कुमार से मुलाकात हुई। उन्होंने आश्वस्त किया कि गाड़ी पर 50 प्रतिशत की छूट मिल जाएगाी। इसके बाद उन्होंने अपने साले के खाते में 13.5 लाख रुपये डाल दिए। इसके बाद वह जब भी अपनी गाड़ी के लिए बात करते तो हर बार उन्हें टाल दिया जाता। बीते करीब तीन साल से उसे टाला ही जा रहा है। अब उन्हें विश्वास हो गया है कि वह ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।