उपचार के दौरान हुई मौत, गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। न्यू पालम विहार फेज-1 में घर के बाहर पिता के साथ बैठी नौ महीने की बच्ची को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पिता ने पड़ोसियों की मदद से बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की शिकायत पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से बिहार के जिला मुंगेर निवासी रूपन कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे उसकी नौ महीने की बेटी शिंदु कुमारी और बेटा गौतम कुमार (6) उसके साथ घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ से एक तेज रफ्तार में काले रंगी की महिंद्रा एक्सयूवी आई और बेटी को टक्कर मार दी। चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसने पड़ोसियों की मदद से बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।