रंगारंग सेलिब्रिटी नाइट में पुराने गीतों और डांस की प्रस्तुति ने खूब मनोरंजन किया


बूंदी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भास्कर न्यूज| बूंदी कजली तीज महोत्सव के तहत नगर परिषद की ओर से आयोजित हो रहे 16 दिवसीय कार्यक्रमों में कुंभा स्टेडियम स्थित मेला मंच पर रंगारंग सेलिब्रिटी नाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुंबई और हरियाणा से आए बॉलीवुड कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने मनमोहक गीत पेश किए तो लोग भी नाचने लगे। श्रोताओं की मांग पर भी कलाकारों ने नए और पुराने गीत गाकर समां बांध दिया। जयपुर से आए कलाकार मनीष छैला ने कॉमेडी के माध्यम से दर्शकों को खूब रोमांचित किया। कलाकारों ने विभिन्न राजस्थानी गानों पर भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। अतिथियों का नगर परिषद परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन हमें एक दूसरों से मिलाता है। संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। संस्कृति से ही आने वाली पीढ़ी को संस्कार मिलते हैं।

बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा गायन व नृत्य की उम्दा प्रस्तुति देकर खूब मनोरंजन किया गया। पूर्व प्रधान भगवान नुवाल ने सिंगर के साथ उड़ जा काले कांवा… गाना गाया। इस पर दशकों ने तालियों के साथ स्वागत किया। अतिथि के रूप में शामिल इस अवसर पर अतिथि के रूप में राजस्थान महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, टाइगर रिजर्व के डीएफओ संजीव शर्मा, डीएफओ ओमप्रकाश जांगिड़, सामाजिक कार्यकर्ता विट्ठल सनाढय, कांग्रेस खटकड़ मंडल अध्यक्ष अशोक जैन, दौलाड़ा मंडल अध्यक्ष मनवीर सिंह, नमाना मंडल अध्यक्ष राकेश मीणा, इमरान देशवाली, नगर निगम कोटा के पार्षद अनुराग गौतम, प्रफुल्ल पाठक शामिल रहे। सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूरभाई, तालेड़ा के पूर्व उपप्रधान रघु शर्मा, पार्षद टीकम जैन, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान, प्रेमप्रकाश राठौर, जितेंद्र दाधीच, मुकेश मीणा, यशवंत दाधीच, शुभ दाधीच, आदित्य मौजूद रहे। तीज मेला मीडिया प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि तीज मेला मंच पर बुधवार को बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *