मगध प्रमंडल में 10 हजार लाभुकों को मिलेगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट का लोन


गया7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चीफ रिपोर्टर| गया

मगध प्रमंडल क्षेत्र में पीएमएफएमई योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग का बहुत अच्छा माहौल है। इस वर्ष 10 हजार लाभुकों को फूड प्रोसेसिंग के लिए लोन देने का लक्ष्य प्रस्तावित है, जिसके विरुद्ध 3 हजार लाभुकों को लोन सैंक्शन किया गया है। उन्होंने सभी बैंक के पदाधिकारी को कहा कि प्रत्येक बैंक हर माह कम से कम 2 से 3 लोन सैंक्शन करें ताकि कम समय में टारगेट को पूर्ण किया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई जा सके। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पॉन्ड्रिक ने ये बातें कही।

गुरुवार को वे कलेक्ट्रेट में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रमंडलीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मौके पर मगध के प्रमंडलीय आयुक्त, सभी डीएम, डीडीसी, सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी व बैंकों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव श्री पॉन्ड्रिक ने कहा कि सभी ब्रांच मैनेजर अपने अच्छे विजन से कस्टमर को लोन देने का कार्य करें। फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में वर्तमान समय में काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट है। लोग काफी बढ़-चढ़कर इसमें सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में उन्होंने आए हुए सभी बैंकों के जोनल और स्टेट लेवल के पदाधिकारी का स्वागत किया।

गया में पावर लूम सेक्टर को मिले बढ़ावा : अपर मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों की भरपूर मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि गया जिले में पावर लूम का सेक्टर काफी अच्छा है। यहां इंडस्ट्री को और बढ़ावा दिया जा सकता है। लुधियाना व पुणे के बाद पावर लूम में गया जिला का नाम चौथा नंबर पर गिना जाता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लोन उपलब्ध हो जाता है लेकिन मशीन संस्थापन नहीं करते हैं या मशीन खरीदने के बाद मशीन का प्रयोग नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए राशि की रिकवरी होगी।

गया में 400 आवेदन के विरुद्ध 142 को मिला लोन उन्होंने उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि बैंकों में प्राप्त आवेदनों के आलोक में लोन प्रोवाइड करने में तेजी लाएं। बताया गया कि नवादा जिला में 149 आवेदन के विरुद्ध 92 लोगों को लोन सैंक्शन किया गया। जहानाबाद में 131 आवेदन के विरुद्ध 52, गया जिले तके 400 आवेदन के विरुद्ध 142, अरवल 85 आवेदन के विरुद्ध 22 और औरंगाबाद में 222 आवेदन के विरुद्ध 45 लोगों को लोन सैंक्शन किया गया है। इस प्रकार मगध प्रमंडल में कुल 987 प्राप्त आवेदनों में से 353 लोगों को लोन उपलब्ध करवा दिया गया है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि 25 सितंबर को विभाग स्तर पर कैंप का आयोजन किया गया है। सभी बैंक के अधिकारी उसमें मौजूद रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *