अमेरिका: कैलिफोर्निया में फास्ट फूड उद्योग से जुड़े कर्मियों को मिलेंगे कम से कम 1,660 रु. प्रतिघंटे, बिल पेश


US California fast food workers minimum wages assurance State legislature

Fast food Workers
– फोटो : Social Media

विस्तार


अमेरिका के कैलिफोर्नियां में फास्ट फूड श्रमिकों को लंबे समय से ही श्रम कानूनों द्वारा नजरअंदाज किया गया है। उन्हें कम वेतन पर लंबे समय तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। फास्ट फूड उद्योग में श्रमिकों की बहुत जरूरत पड़ती है इस कारोबार को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से नए श्रमिकों की नियुक्ति और उन्हें सीखाने की जरूरत पड़ती रहती है। अमेरिका के कैलिफोर्नियां में फास्ट फुड श्रमिकों के लिए एक नया बिल लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य सभी श्रमिकों को न्यूनतम वेतम मुहैया कराना है। 

इस बिल के अनुसार सभी श्रमिकों को साल 2024 से न्यूनतम वेतन के तौर पर श्रमिकों को प्रति घंटे के हिसाब से $20 (करीब 1,660 रुपये) दिया जाएगा। असेंबली बिल 1228 कैलिफोर्निया के 500,000 फास्ट फूड श्रमिक और स्वास्थ्य केंद्र के 455,000 श्रमिकों के लिए है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार देश के सभी रेस्टरां में श्रमिकों के न्यूनतम वेतन को $20 तक बढ़ाना होगा। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में श्रमिकों का न्यूनतम वेतन $23 होगा। श्रमिक संघ और उद्योग इस बिल के समर्थन में हैं। 

फास्ट-फूड वर्कर और एसईआईयू के सदस्य इंग्रिड विलोरियो ने कहा, पिछले एक दशक से फास्ट फूड कुक, कैशियर और बैरिस्ता हमारे उद्योग को प्रभावित करने वाली न्यूनतम वेतन और असुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों से लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हमें पता है कि इस परिस्थिति को ठीक करने के लिए हमें अपने कर्मचारियों के साथ बैठकर बात करनी पड़ेगी इससे उद्योग को बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है।’ यह बिल अभी असेंबली में पारित होगा, जिसके बाद बिल को लागू करने के लिए गवर्नर गेविन न्यूसम के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *