Accident : संतुलन बिगड़ने से गंदे नाले में गिरी कार, बाल-बाल बचा परिवार


Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Nov, 2023 04:56 PM

accident car fell into dirty drain due to loss of balance

गत रात तपा आलीके रोड पर स्थित गंदे नाले में एक कार गिरने की खबर सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य के बाल-बाल बच गए।

तपा मंडी (गर्ग, शाम): गत रात तपा आलीके रोड पर स्थित गंदे नाले में एक कार गिरने की खबर सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य के बाल-बाल बच गए।

कार चालक जसवन्त सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी तपा भदौड़ की तरफ से तपा आ रहा था, तभी सामने से आ रही गाड़ी की लाइटें आंखों में पड़ने से उसका संतुलन बिगड़ गया और कार गंदे नाले में जा गिरी जिससे वह, पत्नी प्रदीप कौर और बेटा रविंदर सिंह सुरक्षित बच गए लेकिन लवदीप कौर घायल हो गईं। राहगीरों ने लोगों की सहायता से कार में फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और उन्हें सिविल अस्पताल तपा पहुंचाया। माना गया कि हादसा इसी नाले की टूटी रेलिंग के कारण हुआ है।
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *