Accident | Bhandara News: भंडारा में भयंकर हादसा; पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, दो की मौके पर मौत,3 गंभीर


Bhandara Accident

Loading

भंडारा. जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गईं और सडक किनारे के पेड से जा टकराई. इस भयानक हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कोरंभी से पिंडकेपार के बीच टर्निंग पर 30 नवंबर और 1 दिसंबर के दौरान आधी रात को हुआ.

इस हादसे में जान गवाने वाले युवकों में कोरंभी देवी निवासी  प्रणय राष्ट्रपाल सुखदेवे (23) और नवेगांव (अडयाल) निवासी राजेश शिंगाडे (25) का समावेश है.कोरंभी निवासी अमर बोरकर (22), आयुध निर्माणी जवाहरनगर निवासी हर्षल उर्फ ​​बंटी सुखदेवे (23)और बेला निवासी अक्षय कांबले(24) गंभीर रूप से घायल युवकों के नाम हैं.

मृतक प्रणय सुखदेवे के चचेरे भाई हर्षल धर्मपाल सुखदेवे जवाहरनगर आयुध उद्योग कॉलोनी में रहते हैं.गुरुवार को उसका जन्मदिन था. जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए  यह सभी कोरंभी के होटल हिलसाइ्रड में आए.र आया. उन्होंने रात तक मौज-मस्ती की और जन्मदिन मनाया. इस बीच उन्िे चाय पीने की तलब हुई और वह पांचों कार में बैठ कर भंडारा की ओर आने लगे.कार क्र. एमएच 40 सीएच 8518 रास्ते में अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे पेड से टकरा गई.टक्कर इतनी जोरदार थी कि  कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया.चोट लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन युवक सौभाग्य से बच गए,लेकिन  वे भी गंभीर रूप से घायल हैं.फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

दोनों मां बाप को अकेले थे

इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक बदकिस्मत थे. प्रणय अधिक दुर्भाग्यपूर्ण रहा. प्रणय के माता-पिता का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था.माता-पिता की छत्रछाया छिन जाने से पेंशनभोगी दादी ने उसकी देखभाल की. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है और दादी इस समय बिस्तर पर हैं. बुजुर्ग दादी की देखभाल वही करता था. लेकिन, नियति ने दादी का एकमात्र सहारा छिन लिया.नवेगांव (अड्याल) के राजेश शिंगाडे  भी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. राजेश नागपुर में इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र है. जन्मदिन की पार्टी की योजना बनाकर उसे बुलाया गया.इसलिए वह अपने माता-पिता को भी पार्टी की जानकारी नहीं दे पाया था.इस घटना से गांव में मातम छा गया.गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *