Accident News: नवादा में ऑटो और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर, एक महिला की मौत, सात घायल


Fierce collision between auto and goods train in Nawada

नवादा में हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नवादा के गया-किउल रेलखंड पर चातर हाल्ट मानवरहित रेलवे समपार फाटक के पास गया से किउल की ओर जा रही मालगाड़ी से ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार था कि ऑटो दूर जाकर गिरा। ऑटो गिरने के बाद ऑटो पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनको स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि चातर हाल्ट के समपार रेलवे फाटक पार करने के क्रम में मालगाड़ी से ऑटो टक्कर खा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो पर सवार लोग शादी समारोह के बाद ककोलत से स्नान कर अपने घर अरियन गांव जा रहे थे। यह घटना उसी दौरान घटित हुई। 

ये हुए घायल

घायलों में सभी अरियन गांव के रहने वाले बताए गए हैं। घायलों में चुन्नू सिंह, ज्योति कुमारी, मनीता देवी, 4 वर्षीय अनन्या कुमार, 4 वर्षीय पीहू कुमार, 7 वर्षीय रिशु राज, लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं। वहीं, मृतक ब्यूटी कुमारी सीतामढ़ी के सिरसा गांव की रहने वाली हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *