ACT Fibernet Broadband Plan एसीटी फाइबरनेट ने अपने दिल्ली यूजर के लिए चार नए प्लान पेश की है। DELACT वेलकम प्लस की कीमत 649 रुपये है। यह अनलिमिटेड डेटा राउटर और इसके एंटरटेनमेंट पैक तक पहुंच के अलावा 50Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है। एसीटी फाइबरनेट के एंटरटेनमेंट पैक में डिज़्नी+हॉटस्टार ज़ी5 300+ टीवी चैनल SonyLiv और YuppTV का सब्सक्रिप्शन शामिल है।